संदेश

नमस्कार! ( Greetings! )

चित्र
         नमस्ते या नमस्कार करने की मुद्रा। नमस्ते या नमस्कार , भारतीयों के बीच अभिनन्दन करने का प्रयुक्त शब्द है जिसका अर्थ है तुम्हारे लिए प्रणाम।  Namaste or Namaskar Gesture. Namaste or Namaskar is common among Indians to greet (to welcome as well as to bid farewell) each other (verbally with the gesture or only verbally) and it means I salute the divine in you.  

भारत और इंडिया

भारत में गॉंव है, गली है, चौबारा है.    इंडिया  में सिटी है, मॉल है, पंचतारा है. भारत में घर है, चबूतरा है, दालान है. इंडिया में फ्लैट और मकान है. भारत में काका है, बाबा है, दादा है, दादी है. इंडिया में अंकल आंटी की आबादी है. भारत में खजूर है, जामुन है, आम है. इंडिया में मैगी, पिज्जा, माजा का नकली आम है. भारत में मटके है, दोने है, पत्तल है. इंडिया में पोलिथीन, वाटर व आईन की बोटल है. भारत में गाय है, गोबर है, कंडे है. इंडिया में सेहतनाशी चिकन बिरयानी अंडे है. भारत में दूध है, दही है, लस्सी है. इंडिया में खतरनाक विस्की, कोक, पेप्सी है. भारत में रसोई है, आँगन है, तुलसी है. इंडिया में रूम है, कमोड की कुर्सी है. भारत में कथडी है, खटिया है, खर्राटे हैं. इंडिया में बेड है, डनलप है और करवटें है. भारत में मंदिर है, मंडप है, पंडाल है. इंडिया में पब है, डिस्को है, हॉल है. भारत में गीत है, संगीत है, रिदम है. इंडिया में डान्स है, पॉप है, आईटम है. भारत में बुआ है, मौसी है, बहन है. इंडिया में सब के सब कजन है. भारत में पीपल है, बरगद है, नीम है. इंडिया में वाल पर पूरे सीन है. भारत में आ...

उपयोगी वेबसाइट ( Useful Websites )

ज्ञान के अर्जन का महत्वपूर्ण स्रोत रही हैं - किताबें , लेकिन नए जमाने में ज्ञान के प्रारंभिक अंग , यानी जानकारी का जरिया काफी बदल गया है। अब किताबों के साथ इंटरनेट पर भी सूचनाओं , समाचारों और तथ्यों की बाढ़ है। ऐसे ही कुछ ठिकानों पर आइए , डालते हैं नज़र :  www.nationalgeographic.com आपको देश दुनिया के बारे में जानना है। प्रकृति , पर्यावरण , रहस्य , जीव जंतुओं , परंपराओं और देशों की जुड़ी जानकारियों को जानना हो तो ये गजब की वेबसाइट है , जहां न केवल इससे जुड़ी खबरें व रोचक शोध परोसे जाते हैं , बल्कि वीडियो लिंक की भी सुविधा है। www.facts-about-india.com भारत के संविधान , रक्षा , भूगोल , संस्कृति , इकॉनॉमी , त्योहार , परिवहन , इतिहास , राज्यों , खेलों से जुड़े प्रचुर ज्ञान सामग्री सिलसिलेवार तरीके से यहां मिलंेगी। आपको भारत के बारे में कुछ भी जानना हो , यहां आपके हर सवाल का जवाब है। www.mapsofindia.com अगर भ्रमण के शौकीन हैं और देश में घूमने निकले ह...