नमस्कार! ( Greetings! )

चित्र
         नमस्ते या नमस्कार करने की मुद्रा। नमस्ते या नमस्कार , भारतीयों के बीच अभिनन्दन करने का प्रयुक्त शब्द है जिसका अर्थ है तुम्हारे लिए प्रणाम।  Namaste or Namaskar Gesture. Namaste or Namaskar is common among Indians to greet (to welcome as well as to bid farewell) each other (verbally with the gesture or only verbally) and it means I salute the divine in you.  

पर्यायवाची

   
Word
Synonyms
अतिथिatithi (guest)मेहमान, अभ्यागत, आगन्तुक, पाहूना
अमृतamrit (nectar)सुधा, सोम, पीयुष, अमिय, अमी
अग्निagni (fire)अनल, पावक, वहनि, कृशानु, शिखी
अनुपमanupam (unique)अपूर्व, अतुल, अनोखा, अदभुत, अनन्य
अर्थarth (money)धन्, द्रव्य, मुद्रा, दौलत, वित्त, पैसा
अश्वashv (horse)हय, तुरङ, वाजि, घोडा, घोटक
अंधकारandhakaar (darkness)तम, तिमिर, तमिस्र, अँधेरा
असुरsur (devil)दनुज, दैत्य, राक्षश, निशाचर, दानव, रात्रिचर
अंहकारahankaar (vanity)दंभ, दर्प, घमंड, अभिमान
आँखaankh (eye)नेत्र, नयन, लोचन, चक्षु, अक्षि, दृष्टि, विलोचन
आकाशaakaash (sky)नभ, गगन, अंबर, अंतरिक्ष, आसमान, व्योम्
आत्माaatma (soul)जीव, देव, चैतन्य, चेतनतत्तव, अंतःकरण
इच्छाichchaa (wish)अभिलाषा, कामना, अभिप्राय, मनोरथ, अभीष्ट
इंद्रIndraसुरेश, सुरेन्द्र, देवेन्द्र, सुरपति, शक्र, पुरंदर
ईश्वरishwar (god)परमात्मा, प्रभु, ईश, जगदीश, भगवान, परमेश्वर
कमलkamal (lotus)जलज, पंकज, नलिन, पदम्, अरविंद, उत्पल, सरोज्, राजीव, नीरज
किरणkiran (ray)रश्मि, अंशु, कर, मयुख, मरीच, ज्योति, प्रभा
कोयलkoyal (nightingale)कोकिला, पिक, सारिका, कुहुकिनी, वनप्रिया
गणेशGaneshविनायक, गणपति, लंबोदर, गजानन्
गंगाganga (Ganges)भगीरथी, मंदाकिनी,सुरसरिता, देवनदी, जाहनवी
गर्मीgarmi (heat)ताप, ग्रीष्म, ऊष्मा
चंद्रchandra (moon)हिमांशु, इंदु, सुधाकर, विधु, शशि, चंद्रमा, तारापति
जलjal (water)नीर, तोय, वारि, अमृत, उदक, अंबु, पानी
जेवरjewar (jewelry)गहना, अलंकार, भूषण, आभरण, मंडल
धनुषdhanush (bow)चाप्, शरासन, कमान, कोदंड, धनु
नदीnadi (river)सरिता, तटिनी, तरंगिनी, जलमाला, दरिया
नावnaav (boat)नौका, तरणी, तरी
पक्षीpakshi (bird)खेचर, खग, विहंग, नभचर, दविज, पतंग, पंछी
पत्नीpatni (wife)भार्या, वधू, वामा, अर्धांगिनी, सहधर्मिणी
पवनpawan (air)वायु, समीर, हवा, अनिल, समीरण, स्पर्शन
पहाड़pahaad (mountain)पर्वत, शैल, गिरि, नग, धरणीधर, धराधर, महीधर
पुत्रputra (son)बेटा, सुत, आत्मज, तनय
पुष्पpushp (flower)कुसुम, फूल, प्रसून, सुमन, पुहुप
पृथ्वीprithvi (earth)धरा, धरती, मही, वसुंधरा, वसुधा, जमीन, भूमि
माताmata (mother)जननी, माँ, अंबा, जनयत्री, अम्मा
मित्रmitra (friend)सखा, सहचर, साथी, दोस्त
मेघmegh (cloud)बादल, पयोद, जलधर, पयोधर
वनvan (forest)कानन, विपिन, अरण्य, कांतार
वृक्षvriksh (tree)तरू, दरख्त, शाखी, विटप, द्रुम
शत्रुshatru (enemy)रिपु, अरि, विपक्षी, अराति, दुश्मन, वैरी
समुद्रsamudra (sea,ocean)सिंधु, रत्नाकर, पयोधि, सागर, जलधि, उदधि
समूहsmooh (group)दल, झुंड, वृंद, गण, पुंज
सर्पsarp (snake)अहि, नाग, भुजंग, विषधर, साँप, ब्याल
स्त्रीistri (lady)नारी, महिला, अबला, ललना, औरत, कामिनी
संसारsansaar (world)विश्व, लोक, जगत
सिंहsinh (lion)मृगराज, केसरी, हरि, मृगपति, शेर
सुगंधिsugandhi (scent)सौरभ, सुरभि, महक, खुशबू
सुर्यsurya (sun)भास्कर, रवि, दिवाकर, दिनकर, प्रभाकर, आदित्य, दिनेश
स्वर्गswarg (heaven)सुरलोक, देवलोक, परमधाम, त्रिदिव, दयुलोक
स्वर्णswarn (gold)कंचन, कनक, कुंदन, हेम, सोना
हाथhaath (hand)हस्त, कर, पाणि
हाथीhaathi (elephant)नाग, हस्ती, राज, कुंजर, मतंग, वारण

टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
धीरज जी नमस्कार
आपने पर्याय संग्रह अच्छा दिया है यह निश्चित ही परम उपयोगी होगा
भूपेंद्र
बेनामी ने कहा…
dheeraj ji namaksaar
kuchh ras chhand alankar ke bare men likhen
बेनामी ने कहा…
प्रिय धीरज जी,
आपने यह बहुत ही अच्छा कदम उठाया है और यह सभी के लिये बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। वैसे हमें भी हिन्दी से बेइंतहाँ प्यार है। हम आपका सहयोग करते रहेंगे।
नितिन पाराशर
बेनामी ने कहा…
प्रिय धीरज जी,
आपने यह बहुत ही अच्छा कदम उठाया है और यह सभी के लिये बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। वैसे हमें भी हिन्दी से बेइंतहाँ प्यार है। हम आपका सहयोग करते रहेंगे।
नितिन पाराशर
Nitin Parashar ने कहा…
प्रिय धीरज जी,
आपने यह बहुत ही अच्छा कदम उठाया है और यह सभी के लिये बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। वैसे हमें भी हिन्दी से बेइंतहाँ प्यार है। हम आपका सहयोग करते रहेंगे।
नितिन पाराशर
Unknown ने कहा…
Nice diraj ji
What a good d use of vocabulary
Unknown ने कहा…
What a good use of vocabulary

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुहावरे और लोकोक्तियाँ

विपरीतार्थक (विलोम शब्द)

समास